A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउमरियाकटनीक्राइममध्यप्रदेश

संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

खास रिपोर्ट उमरिया जिला

💥 *लहूलुहान हालत में रेल ट्रैक पर मिला युवक,शहडोल रेफर*

कोतवाली थाना अंतर्गत रात करीब 2 बजे माल गाड़ी चालक ने रेल ट्रैक के करींब युवक को गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे देखा है,जिसके बाद इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई है,जिसके बाद आननफानन में आरपीएफ एवम 108 एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से जख्मी युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,गम्भीर हालत होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर तुरंत शहडोल रेफर किया गया है।रात 2 बजे किन परिस्थितियों में युवक रक्तरंजित अवस्था मे सिंगल टोला रेलवे फाटक के करींब रेल ट्रैक पर मिला है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि घायल की जेब से जो दस्तावेज मिले है,उसके मुताबिक घायल युवक रमेश पिता सोमनाथ बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चन्दोल (भरौला) है।सिंगल टोला रेलवे फाटक से महज 100 मीटर की दूरी पर मिले गम्भीर रूप से जख्मी युवक के दोनो कान से रक्त निकल रहा था,सर पर गम्भीर चोट है,वही पैर भी लहूलुहान है।रात 2 बजे जिस समय युवक को देखा गया है,उसके कुछ देर पहले अमरकंटक एक्सप्रेस भी कटनी की ओर गई है,जिससे रेल हादसा भी सम्भावित है,पर सूत्रों की माने तो जेब से कोई रेल टिकट आदि नही मिला है,फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है,पुलिस की माने तो जल्द ही युवक की शिनाख्ती हो सकती है, साथ ही युवक किन परिस्थितियों में गम्भीर रूप से जख्मी हालात में देर रात मिला है,वो भी साफ हो जायेगा।

*News umaria🖋*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!