
थाना ककोड़ के ग्राम मोहम्मदपुर माजरा बिछत का मामला वन्दे भारत लाइव के संज्ञान में किशोरी ने विडियो जारी करके प्राप्त कराया मामला है
किशोरी कक्षा दस की छात्रा है जो किशोरी के स्कूल आते जाते कुछ मन चले किशोरी से रास्ते में छेड़ छाड़ करते हैं किशोरी और किशोरी के परिवार द्वारा विरोधी करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं इसपर शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन इनकी कोई मदद नहीं कर रहा