A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

तेज रफ्तार ट्रक से टकराया बाइक चालक, हुआ घायल

बुधवार दोपहर रीठी बाईपास पर सीएम राइज स्कूल के सामने की घटना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV KATNI.

रीठी अंतर्गत बायपास पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार भाग रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक रूकने की जगह वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन इस दौरान मौके पर ही दुकान बैठे अन्य वाहन चालकों ने घटना को देख लिया और ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया। बाद में ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। दूसरी ओर घायल मोटरसाइकिल सवार को रीठी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय दीपक चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी निवासी रीठी ग्राम घनिया से बायपास पार करके रीठी ओर आ रहा था तभी कटनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 37 जीबी 0186 से रीठी बाईपास पर सीएम राइज स्कूल के सामने चौराहे पर तेज टक्कर मार दी। जिससे दीपक उछलकर दूर जा गिरा। वहीं टक्कर मारने बाद ट्रक नहीं रूका, बल्कि चालक लेकर भागने लगा।

Related Articles

पीछा करके रोका ट्रक

बताया गया कि जब घटना हुई उसी बायपास चौराहे पर स्थित दुकान पर दो-तीन बाइक सवार मौजूद थे। उन्होंने हादसे को देखा और जब ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा तो बाइक सवारों ने पीछा किया। करीब दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक को रोकने में कामयाब हुए। उसके बाद मौके से पुलिस को सूचना दी गई।

चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, ट्रक जप्त

यह पूरी वारदात बायपास पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक के ऊपर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मोटरसाइकिल सवार दीपक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!