
हर एक युवा का सपना होता है कि वह अपने गुरु एवं माता-पिता का नाम रोशन करें और किसी उचित मंच का प्रतिनिधित्व करें। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष रूस में अंतरराष्ट्रीय विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें कि पूरे विश्व के चयनित युवा अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता करते हैं इस क्रम में इस वर्ष 01 मार्च से 07 मार्च 2024 के बीच रसिया देश के सोची में आयोजित होने वाले विश्व युवा महोत्सव कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओपन यूनिट एन एस एस के स्वयंसेवक आशुतोष मेहरा का चयन भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है।
आशुतोष मेहरा भारत में से चयनित होने वाले चुनिंदा युवाओं में से एक है जो रूस (रसिया) में भारत का प्रतिनिधित्व कर मध्य प्रदेश एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।
युवा प्रतिनिधि दल में चयनित आशुतोष मेहरा से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह लगातार कई वर्षों से एन एस एस ओपन यूनिट में सक्रिय रहते हुए डॉ देवांशु गौतम कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट के मार्गदर्शन में समाज सेवा की गतिविधियों में संलग्न रहते हैं और यहां उन्हें नित्य नई चीजों को सीखने का अवसर प्राप्त होते हैं और डॉ. गौतम के ही मार्गदर्शन में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है, यदि आशुतोष कहते हैं उनके जीवन में उनकी माता श्रीमती शिववती मेहरा एवं पिता श्री दीनदयाल मेहरा की अच्छी परवरिश और गुरु का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी मंजिलों को प्राप्त कर सकता है!
अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. देवांशु गौतम ने बताया कि यह सम्मेलन प्रतिवर्ष रूस में आयोजित किया जाता है जिसमें की विश्व के विभिन्न देशों से युवा प्रतिनिधिमंडल अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपने देश की संस्कृति एवं जीवनी से दूसरे देशों को परिचित कराते हुए भाषा व संस्कृति का आदान-प्रदान कर कार्यक्रम में सहभागिता करते हैं।
इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय व महोत्सव की थीम सशक्त युवा है।
*चयन पर अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं*
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर की एन एस एस ओपन यूनिट के स्वयंसेवक आशुतोष मेहरा के चयन होने पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. राजेश कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो विवेक मिश्र सहित कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा, जिला संगठक- जबलपुर डॉ. आनंद सिंह राणा, कार्यक्रम अधिकारी यूटीडी डॉ. शैलेश प्रसाद , कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट डॉ. देवांशु गौतम,अध्यक्ष मणिनागेंद्र सिंह (मोनू भैया)फाउंडेशन सरदार सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री म. प्र.शासन जालम सिंह पटेल,गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे,अध्यक्ष सरपंच संघ देवदत्त पचौरी
सहित वरिष्ठ स्वयंसेवकों में प्रशांत, रोशन, अरविंद, सुबेन्दु, सुयश, अमित, अंकित, गनेश, श्रीराम,राघवेंद्र,आंचल, मौसमी, निखिल आदि ने आशुतोष मेहरा को शुभकामनाएं व बधाई दी।