A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

भाजपा समर्थित प्रत्त्याशी को सिर ताज देकर योगी सरकार के सरताज बने अभय सिंह।

अयोध्या।
तमाम झंझावतों आरोपो प्रतिक्रियाओ को झेलते राज्यसभा में एनडीए समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी के सिर ताज देकर योगी सरकार के गोसाईगंज सपा विधायक अभय सिंह सरताज बन गये हैं। उनके समर्थक विधायक के निर्णय से न उदास है न ही नाराज है।बल्कि उनमें विश्वास बना हुआ है। अवध क्षेत्र की अम्बेडकर नगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र सहित पूर्वांचल की सीटों पर अभय सिंह के कुनबे का प्रभाव बढेगा।
पूर्वांचल के सबसे बड़े शराब कारोबारी विधायक राकेश पाण्डेय सांसद बेटे के साथ
अभय खेमे में शामिल हो एक बहुत बड़ी मजबूती प्रदान की है। अब देखना है भाजपा किसे अम्बेडकर नगर में लोकसभा पार्टी प्रत्त्याशी बनाती है।
सबकी निगाहें सपा सुप्रीमो के अगले फैसले की ओर लगी हुई है जिस पर भाजपा सहित अभय सिंह समर्थक निगाहें गड़ाये हुये हैं। अयोध्या जिले में अभी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। अभय सिंह के सियासी खेल से लोग भौचक हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!