A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमथुरा

बरसाना स्थित ललिता सखी मंदिर ऊंचागांव में भक्ति की धारा

बरसाना स्थित ललिता सखी मंदिर ऊंचागांव में भक्ति की धारा

मथुरा।बरसाना,राधा रानी की प्रधान सखी ललिता जी की स्थली पर विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता पुंडरीक गोस्वामी जी के मुखारविंद से अष्टसखी वार्ता के कार्यक्रम में द्वितीय दिवस के दिन ललिता सखी जी के प्राकट्य से लेकर  श्री श्याम सुंदर व श्री राधारानी जी की सेवा में पूरा समय देती है उनकी कांति गोरोचन के समान थी जानकारी देते हुए  ललिता पीठ  प्रवक्ता गौरव अविरल शास्त्री ने बताया की राधारानी की प्रधान सखी ललिता जी जन्म स्थली पर अष्टसखी वार्ता का पहला कार्यक्रम प्रारम्भ हुया जिसमे ब्रज रस उपासना के तहत ललिता जी विषय मे रसपान वैष्णव भक्त जनों को कराया भट्ट सम्प्रदाय द्वारा ललिता जी की सेवा की जाती है अष्ट सखी चर्चा 11 बजे से प्रारम्भ होकर 1,30 बजे समापन हुई जिसमे नारायण भट्ट जु के वंशज परमपूज्य ललिता पीठाधीश्वर  कृष्नानंद भट्ट जी महाराज व नॉन  जी महाराज का विशेष आशीर्वाद भक्तों प्राप्त हुया  उपस्थित जनों में डॉ  गिरिराज दीपक गोस्वामी नांगिया जी डब्बू महाराज अरुण भट्ट सतीश पाठक गांधी ब्रजेश, आदि मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!