
–
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिये जा रहे है। इसी क्रम में मुंगावली में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अशोकनगर द्वारा विशेष कैम्प लगाकर खाद्य पंजीयन हेतु खाद्य कारोवारकर्ता से आवेदन लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक ने बताया कि शिविर में लगभग 100 से अधिक आवेदन पंजीयन हेतु प्राप्त हुए। साथ ही खाद्य कारोवारकर्ता को खाद्य पंजीयन बनवाने हेतु अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम अथाईखेडा में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थो की मिलावट की जांच हेतु प्रयोग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अथाईखेडा,गायत्री पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं तथा बस स्टेण्ड अथाईखेडा में आमजन को खाद्य पदार्थो के परीक्षण के बारे में जानकारी दी ग
ई।