A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

आरजेडी 2G और कांग्रेस 4G पार्टी’, सम्राट चौधरी ने पार्टियों के अंदर परिवारवाद पर बोला हमला

*'आरजेडी 2G और कांग्रेस 4G पार्टी', सम्राट चौधरी ने पार्टियों के अंदर परिवारवाद पर बोला हमला* *इसपर PK ने कहा, भाजपा को भी कोई और नहीं मिला शकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी ही मिले, इनके पिता कांग्रेस, आरजेडी, नीतीश, मांझी की सरकार में थे विधायक-मंत्री* *पटना*: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि देश भर में हमने देखा कि अगर आपके पिता जी विधायक-मंत्री नहीं हैं, तो आपके लिए चुनावी राजनीति में आना बहुत कठिन है। यही वजह है जब हम बिहार में आए तो एक सर्वे कराया। जिसमें बीते 30 वर्षों में कौन-कौन विधायक और सांसद बने हैं उसका पता लगाया। सर्वे में पता चला कि पिछले 30 वर्षों में 1250 परिवार के लोग ही विधायक-सांसद बने हैं। परिवारवाद को लेकर हमें लगता है कि एक लालू जी का परिवार है, एक राम विलास पासवान जी का परिवार है, ऐसी बात नहीं है। हर प्रखंड में दो-चार परिवार ऐसे हैं जिनता राजनीति पर कब्जा है। दल कोई रहे, नेता कोई रहे, जनता सोचती है कि कांग्रेस को उखाड़ दिए लालू जी को ले आए, लालू जी को उखाड़ दिए नीतीश जी को ले आए, नीतीश जी को उखाड़ दिए भाजपा को ले आए। अभी उदाहरण बताएंगे जिसमें आप किसी दल को ले आइए नेता वही रहेगा, उसी परिवार का रहेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की आबादी है 13.5 करोड़। यहां 3.5 करोड़ परिवार के लोग रहते हैं। लेकिन, विधायक-सांसद 1250 परिवार के लोग ही बनते हैं। आरजेडी और क्षेत्रीय दलों के बारे में सब जानते हैं कि वो परिवारवाद की पार्टी है। लेकिन, भाजपा को लेकर लोगों को लगता है कि ये परिवारवाद की पार्टी नहीं है। भाजपा से जो उप मुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी ये शकुनी चौधरी के बेटे हैं। जब बिहार में कांग्रेस का दौर था उसमें शकुनी चौधरी विधायक-मंत्री थे, लालू जी के दौर में भी, नीतीश जी के दौर में भी, मांझी जी जब मुख्यमंत्री बने तो उसमें भी विधायक-मंत्री शकुनी चौधरी थे और आज जब भाजपा का दम हुआ है, तो उन्हें भी साधारण परिवार का राजनीतिक कार्यकर्ता, कुशवाहा समाज का नेता नहीं मिला उन्हें भी शकुनी चौधरी का लड़का ही मिला।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!