A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

15 करोड़ रूपये की लागत से होने वाली तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला भूमि पूजन

आठ माह बाद विधान सभा चुनाव होगा भाजपा की सरकार बनेगी बाबू लाल मरांडी के मुख्य मंत्री बनते ही 45 घंटे के अंदर निजी कार्य के लिय बालू फ्री होगी ।और स्कूली छात्रों का ड्रेस भी पुराना बुलू सार्ट और नीली पेंट स्कूली छात्र को मिलेगा ।उक्त बाते विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को प्रखंड में करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से होने वाली तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर रखी। जिसमे अरसली दक्षिणी पंचायत में साढ़े सात करोड़ की लागत लगने वाली नल जल योजना, भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मियों का स्टॉफ क्वार्टर तथा मकरी पंचायत के बगही नदी में 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीरीज चेक डैम का शिलान्यास बुजुर्गो अभिभावको के हाथो भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर कराया।

मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अरसली दक्षिणी में पदाधिकारियों की गलती से नल जल योजना छूट गई थी, इसके बाद डीपीआर तैयार कराने के बाद इसकी स्वीकृति कराते हुए साढ़े सात करोड़ की लागत से नल योजना का शिलान्यास कर क्षेत्र के 2 हजार लोगो को पेयजल हेतु घर घर पानी पहुंचाने के लिए। आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के क्षेत्र में अग्रसर है। पहले गाँव की महिलाऐं घर के काम काज के लिए अपने घर से दूर चपाकल या कुआँ पर पानी के लिए जाते थे, लेकिन पीएम मोदी ने गाँव की महिलाओं को इज्जत देने के लिए जल जल योजना से घर घर पानी पहुंचाकर उन्हें मान सम्मान देने का काम किया है। कहा कि असरसली बनखेता गाँव से बुका होते हुए प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण हेतु जमीनी अड़चन को दूर कर लिया गया है, और अविलंब इसका भी शिलान्यास किया जायेगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!