A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

सामूहिक विवाह पद्धत को मिल रही सामाजिक मान्यता

मथुरा में सामूहिक विवाह के लिए मिले 790 आवेदन, जांच जारी

मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा गुरुवार को सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जूम वीसी के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 790 आवेदन पत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं। जिनमें से 276 आवेदन पत्रों की जांच हो गई है तथा शेष आवेदन पत्र विकासखंड एवं नगर निकायों पर जांच हेतु लंबित है। इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा प्रत्येक विकासखंड और नगर निकायों की अलग अलग समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी विकास खंडों को और नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि समस्त आवेदन पत्रों की जांच कर ली जाए और उनकी आख्या हार्ड कॉपी समेत समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध करा दी जाए। यदि कोई भी विकासखंड या नगर निकाय द्वारा हार्ड कॉपी यहां जांच के उपरांत उपलब्ध नहीं कराता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कल समस्त जनपद की संगठित रिपोर्ट पत्रावली पर प्रस्तुत की जाए कि लक्ष्य के सापेक्ष विकासखंड और नगर निकाय के द्वारा कितनी प्रगति की जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि लक्ष्य से पीछे रहने वालों तथा प्रगति न करने वाले विकासखंड और नगर निकयो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह विधानसभा वार किए जाने हैं इसलिए सभी विकासखंड माननीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क करके उनसे तिथियां लेकर समाज कल्याण कार्यालय को कल शाम तक अवगत कराएंगे। वर्तमान में इस योजना में  काफी विलंब हो चुका है इसलिए अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!