उज्जैनमध्यप्रदेश

कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली गई।

अंकित सिंह राही 9098062550

उज्जैन 21 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रचलित कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में वर्तमान में संचालित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में निर्धारित लक्ष्य का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने शेष कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के पश्चात रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरा किया जाये। यह कार्य मार्च के अन्त तक पूरा कर लिया जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, ईई पीएचई ग्रामीण श्री बीआर उईके एवं पीएचई एई तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!