A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशकौशाम्बी

अवैध बालू खनन में मैनेजर गिरफ्तार, पट्टेधारक समेत नौ की तलाश जारी

सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के कटैया घाट में एक पट्टेधारक पर बालू के अवैध खनन की दो अलग-अलग एफआईआर बीते दिनों में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की विवेचना में पट्टेधारक के अलावा नौ अन्य लोगों का नाम सामने आया था, इसमें घाट के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कटैया बालू घाट में खंड संख्या 10/19 से 10/21 तक 10 हेक्टेयर का बालू खनन का पट्टा सैनी के सुभाष नगर निवासी अमन ब्रिक फील्ड के मालिक जावेद अली के नाम है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर 23 जनवरी व नौ फरवरी को एसडीएम चायल सौम्य मिश्रा के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने इन घाटों पर छापा मारा था। नियमों के विपरीत हो रहे अवैध खनन पकड़ा गया था। खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने पट्टेधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान पट्टेधारक के अलावा नौ अन्य लोगों के नाम सामने आया है। इसमें से एक पट्टेधारक के फतेहपुर के खखरेरू निवासी मैनेजर जावेद सिद्दीकी को कनैली के मेला बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!