
सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को सकुशल और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 114 केंद्रों पर 6320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम से 12 अलग-अलग बसों से सभी 114 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजे गए। विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखवाकर सील करवा दिया है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि सभी विद्यालयों पर सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र भिजवा दिया गया है।