A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

दिक्षीता सुपुत्री राजेन्द्रजी तलकचंदजी नवलखा की शादी 5/6 Feb 2024 को गढ़ सिवाना के चम्पावाडी में संपन्न हुई

*5/6 Feb 2024 की संपन्न हुई एक अनूठी शादी*
मोक्षीक सुपुत्र अशोकजी घेवरचंदजी विनायकिया
एवं
दिक्षीता सुपुत्री राजेन्द्रजी तलकचंदजी नवलखा
की शादी 5/6 Feb 2024 को गढ़ सिवाना के चम्पावाडी में संपन्न हुई।

इस अनूठी शादी की कूछ खास विशेषताए……..
📌 विवाह में शाम को भोजन केवल सूर्यास्त तक ही रखा गया था और मार्गदर्शिका में साफ़ तौर पर *मेहमानों से निवेदन किया गया था की हमारे यहाँ रात्रि भोजन की व्यवस्था नहीं है।*
📌 विवाह में संगीत संध्या के बजाय मंदिरजी में *प्रभु भक्ति का आयोजन किया गया।*

ऐसे सादगी संपन्न और जैनत्व श्रावक के आचारो को पालन करते हुए आयोजन से समाज में एक सराहनीय प्रयास करके समाज को एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। दोनों परिवारों के इस सराहनीय कार्य के लिए ALL INDIA SIWANA JAIN ORGANIZATION खुब खुब अनुमोदना करता है, और उनका यह कदम अनुकरणीय व औरों के लिए नीव का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!