छत्तीसगढ़महासमुंद

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में प्रफुल्ल ठाकुर अध्यक्ष निर्वाचित….संकल्प पैनल में पत्रकारों ने जताया भरोसा

हरिमोहन तिवारी /रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब चुनाव में संकल्प और संगवारी पैनल की जीत हुई है।
अध्यक्ष पद पर संकल्प पैनल से प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद पर रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद पर बमलेश्वर (अरविंद) सोनवानी ने जीत दर्ज की है।
वहीं संगवारी पैनल से महासचिव वैभव शिव पांडेय, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी को जीत मिली है।

रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव में 5 पैनल से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान पर थे,सभी पदों पर प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला,
राजधानी के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ, इसके बाद मतों की गणना शुरू हुई,

Related Articles

जिसमें संकल्प पैनल से अध्यक्ष पद पर प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई और संयुक्त सचिव पद पर अरविंद सोनवानी ने जीत दर्ज की है।

संगवारी पैनल से महासचिव पद पर वैभव शिव पांडेय और संयुक्त सचिव पद पर तृप्ति सोनी ने जीत हासिल की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर 5 साल बाद रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव हुआ है।

रायपुर जिला प्रशासन ने चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाई,निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन की टीम भी लगी रही।
इस बार के प्रेस क्लब चुनाव में भारी उलटफेर देखने को मिला है। चुनाव से पहले लगाए जा रहे कई अनुमान भी ध्वस्त हो गए।

अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर को 237 मत मिले,संयुक्त सचिव के लिए तृप्ति सोनी को 232 तो वही अरविंद सोनवानी को 194 वोट मिले,कोषाध्यक्ष पद के लिए रमन हलवाई को 218 वोट मिले।
वहीं महासचिव पद के लिए डॉ वैभव शिव पांडेय को 198 वोट मिले इस तरह संकल्प पैनल और संगवारी पैनल के दो-दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!