
ग्रामीणों ने तहसीलदार व उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन नवीन राजस्व ग्राम बनाने को लेकर दिया ज्ञापन।
पाली। रोहट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कलाली की रामपुरा की ढाणी को नया राजस्व ग्राम बनाने को लेकर ग्रामीणों ने रोहट उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रामपुरा की ढाणी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कलाली द्वारा प्रस्ताव पारित करवा कर उच्च अधिकारीयों को भिजवाया गया जिसमें ग्राम रामपुरा के रामपुरा की ढाणी को रामपुरा कलां नया राजस्व ग्राम बनाने की सहमति ग्रामीणों ने जाहिर की। आदेशों की प्रति उपखंड अधिकारी व तहसीलदार रोहट को ज्ञापन में संलग्न कर दी गई ।
इस दौरान वार्ड पंच धन्नाराम लोहार, दुर्गा शंकर शर्मा, सालगराम वीसी, डूंगर राम काला, केवल राम सैन, खेताराम प्रजापत, गोपाराम सोलंकी, रतना राम फक, अणदाराम कूड, प्रकाश वैष्णव, गोपाराम टांटिया, प्रकाश राव, भीमाराम फक, दिनेश सैन, ढलाराम पटेल, अशोक कोयला इत्यादि जने शामिल रहे।