
बलौदा बाजार मुख्यमंत्री घोषणा मद से निर्मित नवीन प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक जैन ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलौदा बाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि वर्मा का खुमरीलाठी भेंट कर व अन्य अतिथियों का पंछा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में चौथे स्तंभ का अत्यधिक महत्व है। गुण दोष की समालोचना से किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने सही गलत कार्यों की जानकारी मिलती है। उसकी कार्यशैली में सुधार होता है। समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बलौदाबाजार क्षेत्र में भी पत्रकारिता अत्यधिक सकारात्मक है। भवन में फर्नीचर के लिए मंत्री वर्मा ने स्वेच्छा अनुदान मद से 1.5 लाख रुपए दिलाने की घोषणा की।