
टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ फाउंडेशन के ई रिक्शा का शुभारंभ
ईश्वर नौरंगे/रायपुर छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त करने के लिए टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ फाउंडेशन की स्थापना 1 नवंबर 2019 में की गई थी। इसको Reach संस्था के व्दारा तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त हुआ है। इनका मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों की पहचान कर उनकी इलाज के लिये बेहतर काम करना और समाज में टीबी के प्रति जो भ्रांतिया है उसे दूर करना है। इसके साथ ही टीबी से ठीक हुए मरीजों को स्वालंबन बनाना तथा उनके उज्जल भविष्य के लिये अथक प्रयास करना है। इसी के तहत संस्था के रायपुर इकाई ने एक नई पहल करते हुए ई रिक्शा खरीदा गया जिसका रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी जिला छय रोग अधिकारी अविनाश चतुर्वेदी के द्वारा आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर टीबी चैंपियन मुक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष गीता बर्मन सचिव पुरुषोत्तम साहू सांगिता वर्मा पुरुषोत्तम साहू दीपक सोनकर नवनीत कौर दीपक साहू मेघनाथ मंडल तीरथ साहू तीतास बैरी भी उपस्थित रहे।