A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: उसका बाजार में चोरों का आतंक, जानिये कैसे एक साथ टूटे 6 दुकानों के ताले

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चोरों का आतंक फैला है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद भी चोरों ने एक ही रात में छः अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
उसका बाजार थानाक्षेत्र के शेखपुर में चोरों ने एक ही रात में दो मेडिकल स्टोर, दो किराना, एक इलेक्ट्रॉनिक और एक सिलाई की दुकान मे ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।वहीं चोरी की घटना से पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाहर रिश्तेदारी में गई हुई थी। जब वह घर वापस आयी तो घर का सामान इधर -उधर बिखरा मिला। महिला के अनुसार सोने -चांदी समेत कुल चार से पांच लाख की चोरी हुई है।