A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

लूट की घटना का सफल अनावरण, लूट के 30,000/- रु0 नगद, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, अवैध शस्त्र के साथ पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल/गिरफ्तार व अन्य 02 लूटेरो सहित 03 शातिर अन्तर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 34/2024 धारा 392 भादवि में पंजीकृत अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस की कई टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में आज दिनांक 12.02.2024 को थाना अहिरौलीबाजार व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा टीकर नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर घटना से संबंधित अभियुक्तगण- 1-संदीप कुमार पुत्र अलगू प्रसाद ग्राम लक्षमनपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, 2-राज कृष्ण पासवान पुत्र पन्ने लाल ग्राम माड़ापार थाना एम्स जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये रूपयों में से कुल 20,000/ रूपये नगद व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद मोवाइल फोन व एक अदद घटना में प्रयुक्त बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP 53 EC 9431 की बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
               उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 12.02.2024 को थाना को0 पड़रौना, स्वाट व थाना अहिरौलीबाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 34/2024 धारा 392 भादवि से संबंधित एक अन्य अभियुक्त सन्दीप उर्फ मोनू गोंड़ पुत्र उदयभान निवासी नइया पार खुर्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर की तलाश में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में थाना को0 पडरौना क्षेत्रांतर्गत मिश्रौली नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का ₹10000 नगद, एक अदद लूट का मोबाइल फोन, एक अदद पिस्टल 32 बोर, 2 अदद फॉयर शुदा खोखा कारतूस 32 बोर, 4 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल अपाची (बिना नं0 प्लेट की) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 68/2024 धारा 307,414 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अनावरित/पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 34/2024 धारा 392, 411 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर।
2-मु0अ0सं0 68/2024 धारा 307,414 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- सन्दीप उर्फ मोनू गोंड़ पुत्र उदयभान निवासी नइया पार खुर्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर (घायल/गिरफ्तार)
2-संदीप कुमार पुत्र अलगू प्रसाद ग्राम लक्षमनपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर (गिरफ्तार)
3-राज कृष्ण पासवान पुत्र पन्ने लाल ग्राम माड़ापार थाना एम्स जनपद गोरखपुर (गिरफ्तार)
*बरामदगी का विवरणः-*
1- अभियुक्त सन्दीप उर्फ मोनू गोंड़ के कब्जे से लूट का ₹10000 नगद, एक अदद लूट का मोबाइल फोन, एक अदद पिस्टल 32 बोर, 2 अदद फॉयर शुदा खोखा कारतूस 32 बोर, 4 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल अपाची (बिना नं0 प्लेट की)
2-अभियुक्त- संदीप कुमार के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोवाइल फोन Redmi 9 Pro max व 10,000/ रूपये (पाँच पाँच सौ के 20 नोट)
3-अभियुक्त- राज कृष्ण पासवान के कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोवाइल फोन VIVO V25 व 10,000/ रूपये (पाँच पाँच सौ के 20 नोट)
3-घटना में प्रयुक्त एक अदद बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP 53 EC 9431 बरामद
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1-प्रभारी नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम
2-थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ।
3-उ0नि0 आलोक कुमार –स्वाट टीम प्रभारी जनपद कुशीनगर
4-व0उ0नि0 सभाजीत सिंह थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ।
5-उ0नि0 उमेश कुमार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर।
6-हे0का0 सनातन सिंह – स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 रणजीत यादव – स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 चन्द्रशेखर यादव –  स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9-हे0का0 राहुल सिंह – स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10-कं0आ0 सुशील कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर
11-कं0आ0 सम्मी कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर
12-का0 ऋषि पटेल – स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13-का0 मनोज सिंह थाना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ।
14-का0 दिनेश पाण्डेय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर ।
*थाना खड्डा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.02.2024 थाना खड्डा पुलिस की टीम द्वारा केश नं0-448/2022 मु0अ0सं0-52/2022 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)V,3(1)W एससी/एसटी एक्ट में वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग–*
केश नं0-448/2022 मु0अ0सं0-52/2022 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)V,3(1)W एससी/एसटी एक्ट
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-*
विजय प्रताप शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा साकिन भैसहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2. हे0का0 मोहन सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 15 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 00 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-39, व्यक्ति-115
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-19)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!