
- झारखंड के विधानसभा के राजद कोटा से चौथी बार मंत्री बने श्री सत्यानंद भोक्ता हेलीकॉप्टर से पहुंचे चतरा जिला, हेलीकॉप्टर को चतरा कॉलेज के ग्राउंड में उतारा गया, जहां से मंत्री श्री सत्यानंद भक्त जी ने रोड शो किया, रोड शो के दौरान मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी को गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया l मंत्री जी ने कहा आप लोग का प्यार और आशीर्वाद है कि आप लोगों ने तीन बार जिताया और हमें चार बार मंत्री बनाया, उन्होंने कहा मेरे कार्यकाल में चतरा जिला का विकास हुआ और आगे भी विकास का कार्य होता रहेगा l. रिपोर्टर लोकेश्वर कुमार वंदे भारत न्यूज़ चतरा जिला l