महेंद्र महाराज को आई पंथ मध्य प्रदेश का जती बनाया
महेंद्र महाराज को आई पंथ मध्य प्रदेश का जती बनाया

is
महेंद्र महाराज को आई पंथ मध्य प्रदेश का जती बनाया
जोधपुर बिलाड़ा माही बीज दीवान पद राजे” आज विक्रम संवत 2080 माघ सुदी बीज को बड़ी बीज और बड़ा दिन मानते हैं श्री आई माताजी द्वारा दीवान पद परंपरा की शुरुआत विक्रम संवत 1557 से प्रारंभ की है आज के शुभ अवसर पर राजमहल से पूजन सामग्री पर लाव लश्कर के साथ में धर्मगुरु दीवान साहब छोटे बना श्री किशन सिंह , कुंवर देवराज सिंह एवं श्री महेंद्र महाराज सहित बढेर में पहुंचे व माताजी के समय से स्थापित सभी देवी के प्रतीक चिन्ह का वैदिक मंत्रों के साथ दीवान साहब, छोटे बना, कुंवर साहब ,बढेर पुजारी प्रेमा बाबाजी, महेंद्र महाराज, पोकर महाराज ने विधिवत पूजन किया यहां से सभा स्थल पर पहुंचे।सभा स्थल पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। आरती के बाद धर्म सभा मे दिवान साहब ने आई माता जी के बारे में , दीवान पद परंपरा, माताजी द्वारा स्थापित बाबा मंडली का वर्णन किया । आई पंथ धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने श्री महेंद्र महाराज को (तांबा पत्थर) परवाना दिया और माता जी के प्रतीक के रूप में छड़ी दी एवं सोने की चेन गले में पहना कर जती पद पर नियुक्त किया सभी उपस्थित जन समुदाय में राजस्थान गुजरात सांचौर बाड़मेर मध्य प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु हैदराबाद तेलंगाना आदि जगहों से छत्तीस कोम के सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरुदेव व जति बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आदि जगहों से। 36 काम के लोग उपस्थित थे।