A2Z सभी खबर सभी जिले की

हनी ट्रैप में फंसाने वाली गैंग का पर्दाफाश..एक युवती सहित उसके 2 साथी गिरफ्तार

हनी ट्रैप में फंसाने वाली गैंग का पर्दाफाश..एक युवती सहित उसके 2 साथी गिरफ्तार

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649

कामां –  डीग जिले के कस्वा कामां की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने हनीट्रैप के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक युवती सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह प्रेम प्रसंग का झांसा देकर लोगों को जंगल में बुलाता था और फिर अश्लील फोटो-वीडियो लेकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जंगल से मोटरसाइकिल पर भागते समय दबोचा है। एएसपी महेश मीणा ने बताया कि 1 नवंबर को आबिद निवासी हाजीवास और जाहिद निवासी खादरीवास ने एफआईआर दर्ज करवाई कि हम दोनों क्रिकेट मैच देखने के लिए तिलकपुरी जा रहे थे। जैसे ही हम अमरूका पहुंचे, तो हमारे पास परिचित मुजाहिद निवासी मूंगस्का का फोन आया और हम दोनों को अमरुका सोमका रोड पर बुलाया। जैसे ही हम दोनों अमरुका स्कूल के पास पहुंचे तो वहां मुजाहिद, ताहिर, शैलेश और अन्य युवक मौजूद थे। ये सभी दोनों को मूंगस्का के जंगलों में ले गए, जहां मारपीट कर रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद, आरोपी शैलेश ने अपनी गर्लफ्रेंड आरसीदा को बुलाया। आरसीदा को पीड़ितों के पास बैठाकर फोटो खींचे गए और उन्हें गैंगरेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। आरोपियों ने ₹5 लाख मांगे। बाद में, जाहिद के रिश्तेदार साजिद से पुलिस अधिकारी बनकर बात की गई और ₹2 लाख में सौदा तय हुआ। पैसे मिलने के बाद, पीड़ितों को छोड़ा गया, लेकिन उनका फोन और मोटरसाइकिल छीन ली गई। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की। आबिद और जाहिद की सूचना पर, डीएसटी टीम और थाना पुलिस ने बाइक पर भागते हुए ताहिर, शैलेश और आरसीदा को मिस्सर की कुइया के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में, आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और ₹37,000 नकद जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हनीट्रैप के लिए एक गैंग बना रखी है, जिसमें आरसीदा को शामिल किया गया है। आरसीदा का काम फोन पर अनजान लोगों से संपर्क करना, उन्हें प्रेम प्रसंग में फंसाना और अवैध संबंध बनाने के बहाने जंगल में बुलाना होता था। जब पीड़ित आरसीदा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होता था, तो बाकी आरोपी अचानक आ जाते थे और रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे।

Related Articles
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!