
रसूलाबाद कानपुर देहात।
स्नेहलता मेमोरियल डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय NCL जागरूकता अभियान के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद सौरभ कुमार बर्मा ने छात्रों महिलाओं और अभिभावकों को नवीन कानूनों BNS, BNSS और BSA की जानकारी दी।
उन्होंने साइबर क्राइम जीरो एफआईआर ई-एफआईआर समयबद्ध न्याय महिला एवं बाल संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
क्राइम प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को कानून के प्रति जागरूक बनाना और आत्मसुरक्षा की भावना मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें अपराध नियंत्रण और न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की ताकि कानून का लाभ सबको समान रूप से मिल सके।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर राम सिंह आरक्षी रामाधार यादव कॉलेज प्रबंधक विनीत कुमार गुप्ता छन्नू यादव सहित शिक्षण स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद
रहे।