A2Z सभी खबर सभी जिले की

पेंशनर्स की लंबित मागों के सम्बंध में ज्ञापन



रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा मनावर द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष भोपाल के आहवान पर तहसील अध्यक्ष भानालाल सोलंकी पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा मनावर एवं पेंशनर्स सदस्यों के द्वारा ज्ञापन दिया जावेगा। इस हेतु दिनांक 11, अगस्त 2025 दिन सोमवार को समय 12:00 बजे श्री कृष्ण लॉज के पास सहकारिता सोयसाईटी परिसर में पेंशनर्स एकत्रित होकर एक रैली के रूप में ज्ञापन हेतु डाँ. हिरालाल अलावा विधायक विधानसभा क्षेत्र मनावर के विधायक निवास पर जाकर पेंशनरों की लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त जानकारी पेंशनर्स एसोसियेशन तहसील शाखा मनावर के मीडिया प्रभारी संजय वर्मा द्वारा दी गई।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!