
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। पेंशनर समाज की ओर से कावड़ यात्रा के निमित्त गणेश जी महाराज को नमन करते हुए कार्य योजना का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पेंशनर समाज के श्री विद्या मोहनलाल गौतम श्री शंभू दयाल गुप्ता जी, श्री पारस कुमार जैन जी, श्री राजेश कुमार पारीक एवं महेश आचार्य ने गणेश वंदना करते हुए और निर्विघ्नम कावड़ यात्रा के लिए मंगल कामना की। वेद मोहनलाल गौतम जी ने गणेश जी का मंत्र उच्चार किया।