****बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई***
👉67 विद्यालय बंद,एक लाख जुर्माने की चेतावनी”
शाहजहाँपुर/ बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे विद्यालयों पर जिलाधिकारी ध के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की गई। खंड शिक्षाधिकारियों की टीम ने विकास खण्डवार अभियान चलाकर कुल 67 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनपद में शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। बिना मान्यता के विद्यालय चलाना कानूनन अपराध है।विद्यालय प्रबंधकों को सख्त चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि भविष्य में किसी भी स्थिति में विद्यालय संचालन करते पाए गए तो उनके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रत्येक विद्यालय से ₹ 1,00,000 (एक लाख रुपए) का अर्थदण्ड वसूला जाएगा तथा वसूली न होने की दशा में आरसी जारी कर वसूली की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का स्पष्ट संदेश “शिक्षा के नाम पर अवैध संचालन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून सबके लिए समान है। कार्रवाई जारी रहेगी।”
विकास खण्डवार आंकड़े
जलालाबाद — 13
पुवाया — 9
निगोही — 7
कांठ, मिर्जापुर — 6-6
मदनापुर — 5
कटरा खुड़ागंज, सिंधौली — 4-4
भवलखेड़ा, खुदार — 3-3
बंदा, ददरौल, कालान — 2-2
जैतीपुर — 1