अन्य खबरे

वाहन चेकिंग में धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया बाइक सवार

एन के जे पुलिस की कार्यवाही

कटनी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों और असामाजिक तत्वों की निगरानी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना एनकेजे पुलिस ने 18 जुलाई 2025 की रात चौक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 MP7982 के चालक को रोका गया। ब्रीथ एनालाइजर जांच में युवक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पीयूष विश्वकर्मा पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी जिवारा, थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी बताया। चाकू रखने का संतोषजनक कारण न बताने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल यादव, सहायक उप निरीक्षक केवल उईके, प्रधान आरक्षक शैलेष दमोहिया और आरक्षक राजेश काछी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!