सांस्कृतिक धरोहर बचाने के लिए हल्ला बोल

रिपोर्टर ‘- मनमोहन गुप्ता कामां

डीग जिले के कामां को आदिवृन्दावन काम्यवन के नाम से जाना जाता है जो कि पौराणिक मान्यताओं के आधार पर भी है!  काम्यवन में हो रहे अवैध खनन को लेकर साधू संतो ने कल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया! ! भगवान श्री कृष्ण की कीड़स्थली काम्यवन धाम में बृज पर्वतों पर हो रहे अवैध खनन को लेकर साधू संतो बृजवासियों ने हल्ला बोल जोरदार आवाज बुलंद की है! इस मुद्दे ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की पवित्रता व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गम्भीर चर्चा छोड़ दी है ! उपखंड अधिकारी सर्वेश शर्मा ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ! हम आपको बता दे कि ब्रज क्षेत्र में समय समय पर साधुओं द्वारा अनशन ओर आंदोलन होता रहता है ! फिर भी सरकार प्रशासन मौन हो जाता है ! आखिर कब तक ….?

Exit mobile version