Uncategorized

मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदू भाइयों के खिल उठे चेहरे, आप भी जरूर देखें…

यूपी के अमेठी में एक वेडिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी में हिंदू देवताओं की तस्वीर लगाकर कार्ड छपवाया. दुल्हन के पिता ने बताया कि आखिर उन्होंने मुस्लिम होकर ऐसा कार्ड क्यों छपवाया. सोशल मीडिया पर यह कार्ड खूब वायरल हुआ है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी में ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके पीछे का कारण है कार्ड में छपी एक तस्वीर. इस फोटो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. कार्ड को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक बनाया गया है. साथ ही इसमें हिंदू देवताओं की तस्वीर भी लगाई गई है. दुल्हन के पिता ने इसका कारण भी बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा कार्ड छपवाया.

वेडिंग कार्ड के ऊपर भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वेडिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी के कार्ड में दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम है. मगर शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो छपा है. जिस पर शादी की तारीख 8 नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव का है.

शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी सायमा की शादी का ऐसा कार्ड बनवाया है. उन्होंने बताया- मेरी बेटी सायमा बानो की शादी 8 नंबर को ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से होनी है. मैंने अपने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया है.

ये भी पढ़ें

पति को फोन करके बुलाया,फिर 3 बच्चों संग फंदे से झूल गई बीवी...क्यों?
पति को फोन करके बुलाया,फिर 3 बच्चों संग फंदे से झूल गई बीवी…क्यों?
जिसने किया रेप उसी से की शादी, बेटी पैदा होते ही पता चला ऐसा सच कि...
जिसने किया रेप उसी से की शादी, बेटी पैदा होते ही पता चला ऐसा सच कि…
दूल्हे ने 1.5 साल तक नहीं मनाई सुहागरात,दुल्हन को पता चला राज तो...
दूल्हे ने 1.5 साल तक नहीं मनाई सुहागरात,दुल्हन को पता चला राज तो…

हिंदू भाइयों के लिए कार्ड

Related Articles

उन्होंने ये भी बताया कि राजा पुर और फत्तेपुर गांव में कई जगह हिंदू भाइयों को निमंत्रण देना था, तो हमने सोचा क्यों न उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाए, हमने परिवार रिश्तेदारों और मुस्लिमों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाया है, जिसे हिंदू भाई पढ़ नहीं पाएंगे. जिससे हमने अपने हिंदू भाइयों को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए ऐसा कार्ड छपवाया है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम एक दिन पहले ही रखा है.

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

मुस्लिम शादी का हिंदू रीति के अनुसार छपे इस कार्ड ने समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पैदा की है जो भाईचारे की डोर को और मजबूत बनाने के लिए कारगर साबित हो रहा है. वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम घर-घर पहुंचा रह है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!