
थाना रोरावर क्षेत्र में एक युवती कई दिन से लापता पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी ऑफिस
थाना रोरावर इलाके में एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक सप्ताह एक युवती अचानक घर गायब हो गई और परिजनों ने काफी खोजबीन की तो इसका पता नहीं चला । इधर थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर बरामदी की गुहार लगायी मगर अभी तक पुलिस युवती को बरामद नहीं कर पायी है । वहीं पीड़ित पिता को पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना की आशंका का सता रही है और इसके बाद पीड़ित पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहां पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री की बरामद करने की गुहार लगाई है । यहां पर पीड़ित पिता चांद खां पुत्र लाल मोहम्मद निवासी नीवरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री घर से अचानक गुम हो गयी और पुत्री को घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई और काफी जगह तलाश करने के बाद कहीं पता नहीं चला । पीड़ित पिता कहा कि उन्हें शक है कि पड़ोस की एक महिला अवैध धंधों में लिप्त है और संभवतः वही उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गई है और उसे या तो बेच दिया है या उसकी हत्या करा दी है । इस दौरान पीड़ित पिता द्वारा थाने पर शिकायत की गई तो कोई कार्यवाही नहीं हुई तब थक हारकर पीड़ित पिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचा और पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई साथ ही पीड़ित परिजनों को पुत्री के साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका भी सता रही है । एसएसपी ने पीड़ित दंपत्ति को जल्द ही पुत्री के बरामद करने आश्वासन दिया है और थाना पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए हैं ।