A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मरुदेवी संभाग का खुरई की सभी शाखाओं में शपथ ग्रहण समारोह

खुरई। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद मरुदेवी संभाग सागर के अंतर्गत आने वाली खुरई की सभी शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सागर से पधारी हमारी संभागीय अधयक्ष श्रीमती ज्योति सराफ के मुख्य आतिथ्य में ईश्वरीय वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। विशिष्ट अतिथि संभागीय सचिव श्रीमती अलका जैन, प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी एंव केंद्रीय संरक्षिका श्रीमती मनीषा गुरहा, प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती रिचा बजाज,प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती अंजना जैन, प्रान्तीय चेयरपर्सन श्रीमती सीमा मोदी रही। मंगलाचरण नृत्य के माध्यम से विद्या सिंधु बहू मंडल शाखा, मरूदेवी शाखा एवं आर्दश महिला मंडल की बहनों शालिनी जैन,अर्चना जैन, प्रतिमा जैन, भारती सराफ, सुनीता सराफ, ज्योति चौधरी ,प्राची चौधरी दा्रा किया गया, कुशल मंच संचालन श्रीमती दीप्ति गुरहा एवं सीमा मोदी द्वारा किया गया। ध्वज वंदना सभी शाखा अध्यक्षयों द्वारा, पश्चात कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती मनीषा गुरहा के दा्रा मुख्य अतिथि ज्योति सराफ का सम्मान किया गया एवं सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान तीनों शाखाओं के पदाधिकारी द्वारा किया गया। शपथविधी अधिकारी के द्वारा मरुदेवी संभाग के अंतर्गत आने वाली खुरई की तीनों शाखाएँ मरूदेवी शाखा, विदया सिंधु बहुमंडल शाखा आर्दश महिला मंडल शाखा सहित तीनों शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारि अध्यक्ष दीप्ति गुरहा, इंदु गुरहा, लता जैन शाकाहार , सचिव शालिनी जैन, जया गुरहा, सरला जैन, कोषाध्यक्ष अर्चना जैन, सविता जैन, निशा जैन सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने की शपथ ग्रहण कराई गई। संभागीय अधयक्ष ज्योति सराफ के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बैच लगाए गए एवं संभागीय सचिव अलका जैन द्वारा सभी को मेडल पहनाए गए, कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी, शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सदस्यों की उपस्थिति रहीं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!