
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
मुरसान । कोतवाली मुरसान के निकट एक ट्रक में की चपेट में बाइक सवार युवक अचेत होकर सड़क पर गिर गया । पुलिस ने मुरसान सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा गया है । साथनी निवासी सचिन बुधवार को किसी कार्य से मुरसान आया था । इस दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया ।