
शेखपुरा/ शेखखोपुर सराय / पाची गांव : शेखपुरा जिला अंतर्गत, शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाची गांव में छापेमारी कर अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह के एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फरार ठग की पहचान पांची गांव निवासी मथुरा पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम को गठित किया गया था।
* बताते चले कि गिरफ्तार साइबर ठग विगत तीन महीना से एक साइबर थाली के मामले में फरार चल रहा था. हालांकि इसके अन्य सहयोगी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए थे. उनके पास से कई मोबाइल डेटाबेस सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी. पुलिस के डर को लेकर साइबर ठग लगातार ठिकाने बदल रहे थे। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार साइबर ठाकुर बैंकों के सस्ते दरों पर ऋण दिलाने, पुराना सिक्का बदलने और नौकरी देने के नाम पर मोबाइल धारकों को ऑनलाइन ठगी किया करता था। गिरफ्तारी के बाद साइबर ठाकुर पुलिस निगरानी में से पूरा जेल भेज दिया गया है।
* इसे भी पढ़ें : झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत..