फर्नीचर गोदाम मे आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

नागपुर के कलमना अंतर्गत पुराना कामठीरोड स्थित शिव-शक्ति बियरबार के पास के फर्नीचर गोदाम मे आज सुबह करीब दस बजे आग लग गई। जब तक अग्निरोधक दस्ता वहां आग बुझाने पहुंच पाता घटनास्थल पर आग के चपेटे मे गोदाम मे रखा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार सुबह गोदाम से धुआं निकलते दिखने पर आसपास के नागरिको ने इसकी सूचना पुलिस एवं अग्निरोधक दस्ते को दी। करीब पांच अग्निरोधक दस्ते ने घंटो कड़ी मेहनत करने केबाद आग पर काबू पा सके। इस हादसे मे दुकान मे रखे लाखो के सामान जलकर राख हो गये। गोदाम मे लकड़ी के सामान होने से आग तेजी से बढ गया। सौभाग्यवश इस हादसे मे किसी के हताहत होने की खबर नही है। आग लगने के करणो का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version