आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश। वन्दे भारत न्यूज। आगरा ब्रैकिंग न्यूज।

आगरा से पत्रकार छात्रा ‌का फेसबुक और इंस्टाग्राम हैक कर भैजे जा रहे अश्लील मैसेज आगरा में एक छात्रा का फेसबुक इंस्टाग्राम हैक कर भेजे जा रहे अश्लील मैसेज, छात्रा की एकाउंट हैक करने वालो से शादी में हुई थी ‌मुलाकात आरोप है कि दोनों भाई तमंचा लेकर 22 जून को छात्रा के घर पहुंचे गए स्थानीय लोगों के एक जुट होने पर उन्हें भागना पड़ेगा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।।

Exit mobile version