
पीलीभीत। नकटादाना चौराहे के पास स्थित श्री साईं धाम मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया गया। समारोह के पहले दिन सोमवार को सुबह बाबा की आरती की गई। आरती के पश्चात साईं बाबा का अभिषेक किया गया।
सुबह मंदिर परिसर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कलश यात्रा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शाम को मंदिर परिसर से साईं पालकी यात्रा शुरू हुई जो आवास विकास कॉलोनी होते हुए यशवंतरी देवी मंदिर मार्ग, गैस चौराहा, बजरिया, रंगीलाल का चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई। साईं पालकी यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह कठियार, पंकज अग्रवाल, आनंद सिंह सेंगर, अनूप अग्रवाल, संजीव सक्सेना, मुकुल आदि मौजूद रहे।