
हरे पेड़ की डाल काट ले जाने की शिकायत पर नहीं सुन रही पुलिस, उच्चाधिकारियों से गुहार
कटैया नेवादा में दबंगों द्वारा काटा गया पेड़
लालगंज, प्रतापगढ़। पुस्तैनी जमीन पर लगे हरे पेड़ की डाल को काट ले जाने की घटना को लेकर पीड़ित ने वन क्षेत्राधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। विकासखण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत लीलापुर थाना क्षेत्र के कटैया नेवादा निवासी अक्षय कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह ने उच्चाधिकारियों को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह भिलाई नगर छत्तीसगढ़ में रोजगार के सिलसिले में रहता है। पीडित का आरोप है कि उसके गांव में पुस्तैनी जमीन पर पूर्वजों द्वारा लगाया गया करीब सौ वर्ष पुराने गूलर के हरे पेड़ की डाल को गांव के कुछ दबंग काट ले गये। इसकी सूचना फोन पर मिलने के बाद पीड़ित ने गांव आकर बाइस जून को थाना समाधान दिवस पर शिकायत की। लेकिन जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने वन क्षेत्राधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से हरे पेड़ काट ले जाने को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में वन दरोगा विजय प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।