
स्विमिंग पूल में नहाते वक्त युवक की हुई मौत , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अलीगढ़ के थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहुमत के समीप रतनपुर गांव में अपने दोस्तों के संग स्विमिंग पूल नहाने गए रवि गौमत निवासी की पानी में डूब कर मौत हो गई । जिसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को हुई तो कोहराम मच गया । सूचना पाकर परिवार के सदस्य मोके पर आ गए । परिजनों की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया । सीओ खेर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा ।