
राजधानी में नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी संपन्न
दिल्ली। रविवार दिनांक 23 जून 2024 को दिल्ली के एक चार सितारा होटल में भव्य नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी सेलिब्रिटी अतिथि चर्चित अभिनेत्री पूनम ढील्लन की गरिमामय उपस्थिती मे संपन्न हुई।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा जी, पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी जी
तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के फाउंडर चेयरमैन डॉ सैयद खालिद कैस के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की दिल्ली इकाई हेड नीना गोयल बतौर विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम की सूत्रधार पूर्व मिसेज वर्ल्ड, अरुणाचल प्रदेश की सुन्दरी व मीडिया पर्सन मिनी बुई ग्याटी तथा सुरिंदर सिंह भी थे।
नेशनल फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी में नन्हे मुन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया
। तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चर्चित अभिनेत्री पूनम ढील्लन तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा जी द्वारा डॉ सैयद खालिद कैस और नीना गोयल को स्मृति चिन्ह्, शाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।