
श्रवण साहू,धमतरी। लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में श्रद्धा कश्यप और शारदा साहू के सौजन्य से साहब स्वादी रेस्टोरेंट में 23 जून को लेडीज क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों के लिए गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में लेडिस क्लब संचालिका उषा गुप्ता ने सभी पदाधिकारीयों को उनके सेवाओं के क्रियान्वयन तथा पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण दीप प्रज्वलन लेडीज क्लब प्रार्थना विश्व शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर किया गया।इस अवसर पर डॉ भारती राव ने मां सरस्वती के लिए सुमधुर श्लोक वाचन किया। वर्ष 2024 के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लेडिस क्लब के सभी सदस्यों ने आत्मीय अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की तथा अपने-अपने उद्गार में वर्ष भर मिले सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष शिरीन हाशमी ने कहा कि लेडीज क्लब लबालब प्यार से भरा हुआ एक ऐसा सरोवर है जो यहांआता है वह मोहब्बत के रंग में रंग जाता है। अध्यक्ष के रूप में मिले स्नेह और सहयोग के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा की ।
इस अवसर पर कामिनी कौशिक ने श्रद्धा कश्यप और गायत्री साहू को उनके उल्लेखनीय सेवाओं हेतु मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।शपथ अधिकारी के रूप में उषा गुप्ता ने अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप, सचिव काजल सिन्हा , कोषाध्यक्ष साधना साहू सहित समस्त पदाधिकारी गणों को उनकी अनिवार्य सेवाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम अपनी समस्त सेवाओं के लिए सदैव समर्पित रहेंगी। कोषाध्यक्ष तनुजा सेन एवं सचिव काजल सिन्हा ने आने वाले वर्ष को यादगार बनाने के लिए दिल से सेवा करने की बात कही अध्यक्ष के रूप में शपथ लेने के पश्चात श्रद्धा कश्यप ने आगामी सेवा गतिविधियों को सुचारू रूप से आयाम देने के लिए टीम वर्क पर जोर देते हुए विभिन्न आंतरिक कमेटी गठन कर नए-नए सेवाओं को पूर्ण करने में सभी सदस्यों से सहयोग करने की विनम्र अपील करते हुए सभी के सलाह और मार्गदर्शन पर सतत रूप से सेवा गतिविधियों को संचालित करने हेतु विश्वास दिलाई तथा सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्होंने सभी को स्नेहिल उपहार भेंट की ।
इस अवसर पर परस्पर सभी सदस्यों ने नई टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स आयोजित किए गए जिसमें कामिनी कौशिक सीमा हरदेल काजल सिंहा चंदा शर्मा मंजू सेन ज्योति गुप्ता विजयी रहे जिन्हें श्रद्धा कश्यप और शारदा साहू द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक व डॉक्टर भारती राव ने तथा आभार प्रदर्शन ज्योति गुप्ता ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता, भारती राव, कामिनी कौशिक, सरला खंडेलवाल, ज्योति गुप्ता, लीला शर्मा , चंदा शर्मा, आरती कौशिक, प्रतिभा गुप्ता,रचना नायडू ,माधवी शर्मा, शिरीन हाशमी, रेनू खनूजा, शुभ्रा गौर ,मंजू महावर, तनुजा सेन ,मंजू सेन ,बीना नायडू ,काजल सिंहा, देविका साहू, नीता रणसिंह साधना साहू हरजीत कौर रेनू खनूजा श्रद्धा कश्यप शिरीन हाशमी गायत्री साहू, पूनम सिंग सीमा हरदेल डॉ प्राची गुप्ता सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में लेडीज क्लब धमतरी की पूर्व अध्यक्ष पम्मी रोकडिया के ज्येष्ठश्री मोहम्मद अशरफ रोकडिया जी के आकस्मिक दुखद निधन पर लेडीज क्लब परिवार ने हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों और प्रिय जनों को दुख सहने तथा मृतआत्मा की मुक्ति व शांति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।