विषपान करने वाले खिरहनी चौकी के प्रधान आरक्षक इलाज के दौरान तोडा दम

प्राथमिक उपचार के बाद साधन उपचार के लिए जबलपुर किया गया रेफर


कटनी,,,
आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी ‌च औकी में पदस्थ शशि शुक्ला उम्र लगभग 55 वर्ष आज सुबह अपने पुलिस क्वार्टर में पुलिस लाइन में विश्वास कर लिया बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक शशि शुक्ला सर आपके नसीब में बहुत आदि था अक्सर अत्यधिक शराब पीने के कारण परिवार में कहा सुनी होती रहती थी 16 जून को की रात प्रधान रक्षक अत्यधिक शराब पी रखी थी जिसके कारण वह घर नहीं गया और चौकी पर ही सो गया बताया जाता है कि लगभग 3:00 बजे रात आरक्षक का बेटा तलाशते हुए चौकी आया और अपने साथ उसे घर ले गया इसके बाद 17 जून को सुबह लगभग 10:00 बजे आरक्षक द्वारा बिष पान करने की सूचना अधिकारियों को मिली अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्यादा शराब पीने के कारण कहानी सुनी हुई होगी जिस कारण से आवेश में आकर आरक्षक आत्म घाती कदम उठाया और आरक्षक को तत्काल निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया स्वास्थ्य सुधार नहीं होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी देर शाम तक खबर आई कि इलाज रत आरक्षक शशि शुक्ला का मौत हो गई ।
आरक्षक की मौत की खबर विभाग में फैलते ही शोक की लहर फैल गई।

कटनी से व्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version