
अग्निवीर योजना नोजवानों के साथ धोखे है : चौधरी बिजेंद्र सिंह
अग्निवीर की भर्ती को लेकर सरकार द्वारा दिया जाने वाला बयान नौजवानों में संशय पैदा कर रहा है क्योंकि इसे | लेकर अभी सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं है , इतना ही नहीं देश की जनता ने जिस तरह सरकार को चुन कर भेजा है । आज वही जनता भीख नहीं बल्कि अपना हक मांग रही है । ये बातें अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहीं और बताया कि अभी जनता ने एक झांकी दिखाई है और आने वाले उप चुनाव में | मतदाता इस बार पूरी फिल्म दिखा देंगे । पूर्व सांसद ने बातचीत के दौरान बीते लोकसभा चुनावों के परिणाम का एक बार फिर जिक्र किया और कहा कि उनका चुनाव हारना एक सुनियोजित षडयंत्र था जिसमें सत्ताधारी दल के लोगों के साथ साथ अधिकारी भी शामिल हैं और संभवतः चुनाव के बाद कुछ अधिकारियों को उनकी वफादारी का इनाम भी दिया जाएगा । पूर्व सांसद ने कहा कि यद्यपि ये उनकी नहीं बल्कि जनता की हार थी इसलिए कुछ लोग इसे कमजोरी समझने की भूल कतई न करें और उनके सभी मतदाताओं को भी निराश या हताश होने की जरूरत नही चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुए अन्याय को लेकर वे साक्ष्य जुटाने के साथ साथ माननीय न्यायपालिका में भी लगातर दस्तक दे रहे हैं और अगर सामने वाला सही है तो उनकी री काउंटिंग की मांग से किसी को क्यों परहेज है । अंत में पूर्व सांसद ने ये भी बताया कि उनकी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यूपी में 43 सीटें जीतने की जितनी खुशी है तो वहीं सपा मुखिया अलीगढ़ की सीट हारने का दंश भी झेल रहे हैं और इसका जवाब 2027 में जनता फिट मांगेगी इस बातचीत के दौरान पूर्व सांसद के साथ इंद्र देव चौहान और कृपाल सिंह के अलावा उनके निजी सचिव लोकेश चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।