
मारपीट का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। आम तोड़ने के विवाद को लेकर हुई मारपीट पर पीडिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के रामपुर बावली गांव की शशिप्रभा पत्नी संतराम मिश्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी आम की बाग के फल को मानिकपुर निवासी मोहम्मद अली के पुत्र शेर अली को विक्रय किया है। पीडिता का आरोप है कि गुरूवार को शेरअली द्वारा आम तोडने के दौरान वहां पहुंचे गांव के एक व्यक्ति ने उसके साथ गालीगलौज शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पीडिता के साथ भी आरोपी ने गालीगलौज व मारपीट किया। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।