
*बड़े पैमाने पर किया जा रहा मिट्टी का खनन*
क्रासर- मिट्टी लेकर तेज रफ्तार टैªक्टर सारी रात दौड़ते है नगर की सड़कों पर
राठ (हमीरपुर) । क्षेत्र में इन दिनों ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी का बेतहाशा खनन किया जा रहा। ट्रालियों में मिट्टी लेकर सारी रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर कस्बे की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते दिखाई दे रहे है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। बीती रात एक ट्राली कस्बे के मुख्यमार्ग पर पलट गई और मार्ग का आवागमन वाधित किये रही मगर मिट्टी खनन करने वालों की कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रात होते ही क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का खेल शुरु हो जाता है और सड़कों पर तेज रफ्तार में मिट्टी लेकर ट्रैक्टर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। बीती रात तेज रफ्तार एक टैªक्टर की ट्राली नगर के मुख्यमार्ग पर काजीपुरा पुलिस के समीप पलट गई जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से वाधित बना रहा। यह मार्ग अत्याधिक व्यस्त है गनीमत है ट्राली पलटने से रात होने के कारण कोई बड़ा हादसा बच गया। मिट्टी का खनन रात 9 बजे से सुबह तड़के तक लगतार किया जा रहा है। जेसीबी मशीन द्वारा सारी रात मिट्टी ट्रालियों में भरकर नगर क्षेत्र में ढोई जाती है। अभी कुछ दिनों पूर्व तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे बाइक चालक घायल हो गया था और उसकी मां की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार टैªक्टर अनियंत्रित होकर अक्सर टक्कर मारते हुए सड़क किनारे लगे विद्युत खम्भों को नुकसान पहुंचाते है। मिट्टी का यह खनन वैध किया जा रहा है अथवा अवैध कैसे किया जा रहा है यह कोई नहीं जनता, मगर सारी रात जेसीबी मशीन से खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है और बेहद तेज रफ्तार टैªक्टर कस्बे की सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं।
फोटो- आवागमन वाधित करती काजीपुरा के पास पलटी मिट्टी की ट्राली