सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। चेताया कि हफ्ते भर के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित का वेतन रोक दिया जाएगा।
डीएसटीओ कार्यालय के निरीक्षण में एडीएसटीओ अजय कुमार राय एवं कनिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार यादव अनुपस्थित मिले। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के साथ ही वरिष्ठ सहायक घनश्याम सिंह, अंशुमान सिंह, कनिष्ठ सहायक कौशलेश सिंह, समरीन फात्मा, शरद यादव एवं चपरासी बचई लाल दफ्तर से गैरहाजिर रहे।