कौशाम्बी -दो दफ्तरों में बंद मिला ताला, 15 कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी रहे गैरहाजिर

मतदान के चार दिन बाद भी विकास विभाग के अफसरों की चुनावी खुमारी नहीं उतर सकी है। इसका खुलासा शुक्रवार को सीडीओ डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी के औचक निरीक्षण में हुआ। सुबह साढ़े दस बजे विकास विभाग के दो दफ्तरों में ताला बंद मिला। जबकि, तीनों मंजिल में संचालित 15 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर से गैरहाजिर मिले।

सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। चेताया कि हफ्ते भर के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित का वेतन रोक दिया जाएगा।

डीएसटीओ कार्यालय के निरीक्षण में एडीएसटीओ अजय कुमार राय एवं कनिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार यादव अनुपस्थित मिले। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के साथ ही वरिष्ठ सहायक घनश्याम सिंह, अंशुमान सिंह, कनिष्ठ सहायक कौशलेश सिंह, समरीन फात्मा, शरद यादव एवं चपरासी बचई लाल दफ्तर से गैरहाजिर रहे।

Exit mobile version