
अमरपाटन के ग्राम पर्सवाही में अवैध खनन करते जेसीबी ओर दो डम्फर वाहन पकड़ाए, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने तहसीलदार आर.डी. साकेत और टीम के साथ की बड़ी कार्यवाही, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम ने जेसीबी को किया जप्त, डम्फर छोड़ फरार हुए चालक, जेसीबी थाने में लाकर करवाया खड़ा, खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एसडीएम ने की कार्यवाही,