A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

धार के मुख्य चौराहे पर जन जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों का आयोजन हुआ।

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार के मुख्य चौराहे पर जन जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों का आयोजन हुआ।

लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल तथा नगरीय क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में नगर के मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान का प्रतिशत बढाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने हेतु निकाय द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार, नगर के मुख्य चौराहे पर जन जागरूकता एवं स्विप गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका परिसर से जन जागरूकता रथ एवं निकाय के कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से स्वीप गतिविधि अन्तर्गत प्रचार-प्रसार हेतु वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 13 मई को होने वाले मतदान में प्रतिशत बढाने हेतु नागरिकों को घर-घर जाकर मतदान करने हेतु आमंत्रण-पत्र उपलब्ध करवाए गए। साथ ही मतदान दिवस पर निर्धारित 13 दस्तावेज की जानकारी हेतु पेम्पलेट धार शहर में उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर संजयसिंह ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक, कृष्णकान्त खोडे, सी.एम.एम., परसराम डोडवाल, संजय कडुस्कर, भागवेन्द्र, प्रदीप चावडा, कुशेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र यादव, आकाश भारई व अन्य कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे। वाहन रैली को श्री संजय मराठा, उपयंत्री द्वारा झंडी दिखाकर शहर में स्वीप गतिविधि का प्रचार-प्रसार करने हेतु रवाना किया गया। वाहन रैली षहर के मुख्य मार्गों पाटीदार चौराहा, घोडा चौपाटी, मोहन टॉकिज, धानमंडी चौराहा, आनन्द चौपाटी, पौ-चौपाटी, गाछावाडी, मौतीबाग चौक, धारेष्वर, छत्री चौराहा, हटवाडा,मोहन टॉकिज होते हुए नगर पालिका परिसर में समापन किया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!