
vande bharat liv tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर सुत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भभुआ शहर के करीब ही मनीहारी बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने साईकील पर तरबुज बेचरहे ब्यक्ति को मारी गोली दो गोली मारी गई जिसमें एक गोली युवक के बांह में लगी और दुसरी गोली पीठ में गोली मारकर बदमाश फरार होगये जब गोली की आवाज पर स्थानीय लोगों ने देखा तो फौरन उठाकर नजदीकी अस्पताल लेगये जहां प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल लेकर आए जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया यह बतादें की गोली मारने का कारण अभी पता नही हुआ है घायल ब्यक्ति बिठवार गांव निवासी नसरूदीन अंसारी का पुत्र फीरोज अंसारी बताया जाता है घटना की सुचना पर पहुंचे घायल ब्यक्ति के पिता ने कहा कि गोली किसने मारी और क्यों मारी इसकी जानकारी नही है भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मौकाए वारदात पर पहुंच कर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है दोसी जो कोई भी होगा उसे बक्सा नही जायेगा