कटनी नगर -अज्ञात कारणों से लगी बारदाना की दुकान में आग, हुआ नुकसान

कटनी : बारदाना की दुकान में लगी आग, हुआ नुकसान, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी कुठला थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी के पास बरसाना की दुकान में लगी आग , दुकान संचालक संजय ट्रेडर्स मालिक ने बताया की कल रात्रि के समय इन्होंने अपनी बारदाना की दुकान को बंद करके चले गए और जब आज सुबह 9 बजे दुकान खोलने आए तो इनके दुकान से धू धू कर आग की लपटे निकल रही इन्होंने तुरंत ही कुठला थाना में संपर्क किया और पुलिस के माध्यम से दमकल वाहन को बुलाया गया और आग को बुझा कर आग पर काबू पाया गया , दुकान संचालक द्वारा बताया गया की इस घटना में लगभग एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है और यह आग लगने का कारण भी अभी तक पता नहीं चला।

Exit mobile version